उज्जैन, पुलिस अधिक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के द्वाराअसामाजिक गतिविधियो,अवैध रूप से शराब परिवहन कर क्रय विक्रय करने वाले असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एवम् उनके विरुद्ध विधिवत रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री विनोद मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरूगढ़ श्री प्रवीण पाठक , सायबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव के नेतृत्व में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर क्रय–विक्रय करने वाले तीन आरोपीयो को 39 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
🟣 घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 03.05.23 को थाना भेरूगढ़ पर सूचना प्राप्त हुई थी उन्हेल रोड़ तरफ से एक बुलेरो सफेद रंग की अवैध शराब परिवहन कर कही जा रही है।
🟣 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त जाकर तत्काल थाना भेरूगढ़ व क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां पहुंचे तो देखा कि एक बोलेरो वाहन क्रमांक एम.पी 13 टी.ए 1909 उन्हेल रोड़ रामगढ़ फंटा तरफ से आती दिखाई दी। जिसे घेराबंदी पर रोका गया व बोलेरो वाहन को चैक करते उसमें 39 पेटी शराब/बीयर अलग-अलग कंपनी की मिली।चालक व गाड़ी में बैठे युवकों से शराब रखने का वैध प्रमाण मांगते नहीं होना पाया गया, जिस पर से तीन आरोपीगणों के विरुद्ध थाना भेरूगढ़ पर अपराध क्रमांक 171/23 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया व अवैध शराब जप्त की गई।
🟣 जप्त शुदा सामग्री
▪️39 पेटी अलग अलग कंपनी की शराब
जिसमे कीमती लगभग 1,09,450 रू
▪️घटना में प्रयुक्त बुलेरों वाहन कीमती लगभग 2,00,000 रू का आरोपियों से जप्त किया गया।
🏆 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी भेरूगढ़ श्री प्रवीण पाठक, प्र आर सुरेश, सैनिक मोहन लाल, सैनिक बाबूलाल एवं उपस्थित बल ।
क्राईम ब्रांच टीम – ,उनि प्रतीक यादव,प्र.आर. कुलदीप भारद्वाज,प्र.आर रूपेश बिडवान, प्र आर सोमेंद्र दुबे,आर. बलराम, आर. गुलशन चौहान,आर. अनीस मंसूरी,आर. नंद किशोर, सैनिक सुनील की मुख्य भूमिका रही।