नगर की बात महापौर के साथ, शहरवासियों ने महापौर के साथ शहर विकास के सुझाव साझा किए

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रेडियो के माध्यम से जन-जन से जुड़े मालवा के पहले एफएम चैनल रेडियो दस्तक 90.8 एफएम पर नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया जिसने शहर के नागरिकों द्वारा अपने सुझाव एवं शिकायत महापौर श्री मुकेश टटवाल के साथ साझा करते हुए शहर विकास पर चर्चा की गई।
महापौर ने कहा कि समाज को एक नई दिशा देने में रेडियो सबसे अच्छा माध्यम है देश की आजादी में भी रेडियो का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसके लिए रेडियों दस्तक द्वारा सुनेगा उज्जैन बढ़ेगा उज्जैन टैगलाइन नाम दिया गया है।
महापौर द्वारा रेडियो दस्तक पर शहर के नागरिकों से चर्चा करते हुए नगर निगम द्वारा शहर विकास के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया गया, नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना के बारे में बताया कि एक विचार ऐसा आया कि क्यों ना बाबा महाकाल का प्रसाद लाखों श्रद्धालुओं के साथ-साथ दीनदयाल रसोई योजना केंद्रों पर भी जरूरतमंदों को पूर्णतः निःशुल्क रूप से उपलब्ध करवाया जाए, आश्रय स्थलों पर स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा सेवा दी जागर जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है। शिवरात्रि पर शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा किया गया जो कि देश का सबसे बड़ा जीरो वेस्ट इवेंट साबित हुआ बचे हुए दीपको से रामघाट पर जय महाकाल की आकृति बनाई गई, रंग पंचमी पर उज्जैन शहर की परंपरा को ध्यान में रखते हुए नगर गेर को पुनः जीवंत किया गया, नगर निगम द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र अब घर-घर पहुंचाए जा रहे है साथ ही परिवारजनों को संवेदना व्यक्त करते हुए पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है। महाकाल लोक दर्शन करने आए प्रवासी भारतीयों का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही सभी के द्वारा कहा गया कि उज्जैन वास्तव में अद्भुत एवं आनंद का शहर है यहां पर एक अलग ही स्वच्छता के साथ-साथ पवित्रता की अनुभूति होती है, उज्जैन शहर में खेलो इंडिया का आयोजन भी हुआ जिसमें कई खिलाड़ी द्वारा इसमें प्रतिभागीता की गई। महापौर श्री टटवाल द्वारा बताया कि उज्जैन शहर में अन्य शहरों के भी महापौर एवं जनप्रतिनिधि आए एवं उन्होने यहां कि स्वच्छता देखी साथ ही नगर निगम द्वारा किये जा रहे स्वच्छता संबंधि कार्यो की सरहाना भी की गई।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा रेडियों दस्तक के माध्यम से नागरिकों से चर्चा भी की गई जिसमें दौलतगंज व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से श्री अजय रोहरा द्वारा महापौर श्री टटवाल की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा गया कि जिस प्रकार महापौर श्री टटवाल द्वारा शहर विकास को लेकर सीधे नागरिकों से संवाद किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय है इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सीधे महापौर जी से जुड कर हमारी समस्या एवं उनके समाधान के लिए सुधाव साझा कर सकेगे।
वल्लभ नगर निवासी श्री नरेश शर्मा द्वारा पेयजल समस्या के बारे में महापौर श्री टटवाल से चर्चा की गई जिस पर महापौर श्री टटवाल द्वारा कहा गया कि पेयजल की ऐसी कोई समस्या नहीं है, जहां कॉलोनी में पानी नहीं पहुंच पाता है वहां पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा साथ ही नई टंकियों का निर्माण भी किया जाएगा इसके लिए नगर निगम द्वारा प्रक्रिया की जा रही है।
ऋषि नगर से श्वेता नागर द्वारा शहर के उद्यानों को लेकर सुझाव साझा करते हुए कहां कि उद्यानों का रखरखाव व्यवस्थित रूप से किया जा कर उन्हे स्वच्छ अनुभूति वाला उद्यान बनाया जाए, गोला मंडी से श्री आलोक शर्मा द्वारा शहर के प्रमुख एवं व्यस्ततम चौराहों से अतिक्रमण एवं चौड़ीकरण के विषय पर चर्चा की गई। बसंत विहार से श्री आयुष सिंह पंवार, ऋषि नगर से श्वेता नागर, गोलामंडी से श्री आलोक शर्मा, केसरबाग से प्रियंका ठाकुर, संतोष पवार और रोहित गौड के साथ ही अन्य शहरवासियों ने भी महापौर श्री टटवाल से चर्चा की अपने सुझाव एवं शिकायतें साझा की गई कार्य क्रम में सडक, पेयजल, उद्यान, पथ प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण, मार्ग चौडीकरण इत्यादी विषयों पर शहरवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की गई।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि अपनी दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण ना करें, निर्धारित स्थान पर ही अपना सामान रखें ताकि यातायात बाधित ना हो, छत्री चौक से अतिक्रमण हटाते हुए उसे आवागमन के अनुरूप बनाया गया है जिन ठेलों को यहां से हटाया गया है उनके लिए भी हाकर्स झोन बनाया जाएगा।
06 स्थानों पर लगाई सुझाव पेटी
नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों से सुझाव आदि प्राप्त करने के लिए शहर के छः प्रमुख स्थान जिसमें टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल क्षेत्र, ट्रेजर बाजार, इंदिरा नगर चौराहा, कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर एक सूझाव पेटी लगाई गई है इन पेटियों में नागरिक पत्र व्यवहार, शिकायत, समाधान सुझाव के साथ ही शहर में होने वाले अच्छे कार्याे के संबंध में लिख कर डाल सकते है। प्राप्त पत्रों को महापौर श्री टटवाल द्वारा महा के प्रथम शनिवार को होने वाले नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शहर की जनता के बीच साझा करेंगे।