उज्जैन, पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार उज्जैन जिले में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज उज्जैन श्री अनिल कुशवाह, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री इंद्रजीत बाकलवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया द्वारा शहर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम, अमासाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्यवाही,आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु समस्त वरिष्ठ अधिकारिगणो एवम् थाना प्रभारीगणो उपस्थित बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
थाने बल एवं पुलिस लाइन बल(संख्या करीब 200–250) के साथ समस्त बल को हरीफाटक ब्रिज के पास एकत्रित किया गया तथा समस्त बल को ब्रीफ किया गया।ब्रीफिंग पश्चात शासकीय वाहनों का बड़ा काफिला, घुड़सवार पुलिस दल के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के पश्चात श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन द्वारा जनसंवाद/जन चौपाल का आयोजन किया गया समाज के विभिन्न जाति एवं संप्रदाय के लोगों द्वारा भविष्य में जाति संप्रदाय के मध्य समरसता बनी रहे इस विषय में अपने विचार व्यक्त किए गए, जन चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा जनमानस के मन में चल रहे विचारों का संतुष्टि पूर्वक जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया। भविष्य में किसी प्रकार के भेदभाव के बिना, आपसी सामंजस्य / सूझबूझ से सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु समझाईश दी गई।