उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वार शनिवार को माधव क्लब रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट द्वारा पोर्च में सामान रखते हुए एवं तय सीमा से आगे तक पार्किग निर्माण कर यातायात अवरूद्ध कर रखा था इस पर 5 हजार का जुर्माना करते हुए तय सीमा से आगे तक बने पार्किंग एरिया को हटाया गया एवं सख्त हिदायत दी गई भविष्य में ऐसा दौबारा ना किया जाए। इसी के साथ पेंटालुम शोरूम के संचालक को भी समझाई दि गई कि पार्किंग निर्धारित सिमा में ही की जाए क्योंकि आपातकालीन स्थिति में नातो फायर ब्रिगेड वाहन अन्दर आ पाती है और नाही एम्बुलेंस। कार्यवाही भवन अधिकरी श्रीमती विधुरानी कौरव, भवन निरीक्षण सुश्री अनुशिता जैन एवं नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा की गई।