असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत देर रात्रि तक चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने,नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व बिना नम्बर प्लेट/ गलत नम्बर प्लेट लगाकर तथा मोडिफाईड वाहन चलाकर ध्वनि प्रदूषण फैलने वाले चालकों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम शहर के समस्त थाना क्षेत्रों के मुख्य स्थानों पर यातायात,थाना बल द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि 10 बजे से 01 बजे तक वाहन चैकिंग की गई।
वाहन चैकिंग के दौरान 17 वाहनो पर चालानी कर्यवाही करते हुए कुल 2600 रु का समन शुल्क प्राप्त कर शासन कोष में जमा किया गया।
कुल 13 मोडिफाईड बुलेट वाहन जप्त(थाना माधवनगर,देवास गेट, कोतवाली,महाकाल,नानाखेड़ा, चिमनगंज)किए गए तथा अन्य 05 वाहनो को जप्त किया जाकर न्यायलीन चालानी कार्यवाही की जावेगी।
थाना महाकाल द्वारा 01, थाना चिमनगंज द्वारा 04, थाना नीलगंगा द्वारा 02 आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़ा गया , थाना पवांसा क्षेत्र 01 आरोपी को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
शहर के विभिन्न थानों द्वारा कुल 117 के विरुद्ध 107/116, 19 के विरुद्ध 110 एवम् 18 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।