उज्जैन। ग्राम सारोला तहसील घट्टिया जिला उज्जैन के कृषक बद्रीलाल पिता कचरू (कुम्हार) प्रजापत ग्राम सरौला ने प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मेरी निजी कृषि भूमि पटवारी हल्का 24 राजस्व निरीक्षक मण्डल पानबिहार विकासखण्ड घट्टिया में खसरा नम्बर 515 रकबा 0.03 बीसवा और खसरा नम्बर 516 रकबा 0.03 बीसवा है जो दोनों खसरा सम्मिलित होकर शासकीय दस्तावेजों के अनुसार मेरा का नाम दर्ज है एवं लगान भी मेरे द्वारा ही भरा जा रहा है। ग्राम सारोला के सरपंच चेतनसिंह पिता खडग सिंह अपने राजनैतिक प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए उपरोक्त खसरा नम्बर 515 रकबा 0.06 बीसवा कृषि भूमि के दो भाग है जिसमें पहला भाग कन्हैया पिता रामचन्द्र का 0.03- बीसवा जिस पर तीन मकान पंकज जायवासल के द्वारा निर्माण कर लिये गये है। इसी खसरे में दूसरा भाग बं बद्रीलाल पिता कचरूलाल का है जिस पर दो मकान मुकेश पिता बालू प्रजापत एवं दूसरा मकान लाखन पिता ब्रद्धीसिंह का बना है। इस पर शेष भूमि ब्रदीलाल पिता कचरूलाल की है पास ही खसरा नम्बर 516 रकबा 0.03 बीसवा की कृषि भूमि है जो पड़त की है। इस पर पंकज पिता राधाकिशन, सरपंच के पिता खडकसिंह पिता रणछोड, गब्बर पिता बद्रीसिंह और लाखन पिता बद्रीसिंह की उक्त 516 खसरा नम्बर की 0.03 बीसवा भूमि पर उक्त जमीन हडपने का षडयंत्र किया जिसमें पटवारी बहादुर सिंह एवं गिरदावर ताराचंद जैन ने इनकी मदद करते हुए हमारी कृषि भूमि जिसमे की मुझ प्रार्थी का बद्रीलाल पिता कचरू का नाम दर्ज है की मिलीभगत कर गलत नपती कर कन्हैयालाल पिता रामचन्द्र का नाम मेरे हिस्से की खसरा नं. 516 में डाल दिया।
से खसरा नं 516 की कृषि भूमि मेरी निजी भूमि है जिस पर मैं मटके आदि बनाने और पकाने का काम करता हूँ। जहा हमारी दादी का अंतिम संस्कार किया गया है।
उक्त मेरी भूमि पर जबरन मिली भगत कर षडयंत्र करते हुए जमीन हड़पने का काम किया। जिस पर ये लोग मकान बनाने का जबरन काम कर रहे है जिस पर में तथा मेरे पुत्र द्वारा जब विरोध किया गया तो ये उपरोक्त लोगों द्वारा अपने साथियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस आने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की। उल्टे हमें ही बंद कर दिया जिसके बाद हमें जमानत करवानी पड़ी। मेरे पुत्र कृष्णा के साथ खड़कसिंह द्वारा मारपीट की गई तथा पुलिस को झूठी रिपोर्ट कर 151 में कार्यवाही जबरन करवाई व बंद करा दिया। पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया।
मुझ प्रार्थी द्वारा पटवारी बहादुरसिंह बैरावत एवं गिरदावर ताराचंद जैन से निवेदन किया कि आप हमारे साथ न्याय करें तथा सही भूमि नापे पर दोनों ने नहीं सुनी और जानबूझ कर उनके षडयंत्र में सहयोग करते हुए गलत नपती कर मेरी भूमि पर कन्हैया रामचन्द्र का नाम दर्ज किया जो कि गलत है। जिसकी शिकायत 181 शिकायत नं. 21199409 तहसीलदार घटिटया, जिला कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत की गई किन्तु आज दिनांक तक हमारे आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही हमारे आवेदन की क्या स्थिति है उसका पता नहीं चल पाया है। साथ ही उपरोक्त लोगों द्वारा मेरे परिवार के लोगों व महिलाओं को भी डराया जा रहा है धमकी दी जा रही है तुम्हारा गांव में रहना मुश्किल कर देंगे। गांव छोड़कर जाना पड़ेगा।