निगम ने की पॉलिथीन जप्ती के साथ जुर्माने की कार्यवाही

उज्जैन: नगर पालिक निगम अमले द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्रीयों एवं प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग नही करने के लिए निरंतर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा है साथ सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्रीयों एवं अमानक स्तर की पॉलिथिन का भण्डारण तथा विक्रय करने पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जा रहा है। सोमवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में फव्वारा चौक क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए पांच-पांच हजार का जुर्माना करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जप्त की गई।
सोमवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ एवं स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी द्वारा फव्वारा चौक क्षैत्र की दुकानों की सर्चिंग की गई जिसमें आशा ट्रेडर्स एवं सिसोदिया ट्रेडर्स पर अमानक स्तर की पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री पाई गई जिस पर पांच-पांच हजार का जुर्माना करते हुए पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री जप्त की गई एवं जप्त सामग्री को निगम मुख्यालय के स्टोर विभाग में जमा करवाया गया।
उपायुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा अमानक स्तर की पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्रीयों का उपयोग नही करने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का भण्डारण, विक्रय करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही दुकानदारों को भी समझाइश दी जा रही है कि अमानक स्तर की पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय, उपयोग ना करें यदि कोई अमानक स्तर की पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग या विक्रय करते हुए पाया जाता है तो संबंधित पर सख्त जुर्माने की कार्यवाही करते हुए सामग्री जप्त की जाएगी।