उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने,नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व बिना नम्बर प्लेट/ गलत नम्बर प्लेट लगाकर तथा मोडिफाईड वाहन चलाकर ध्वनि प्रदूषण फैलने वाले चालकों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने, तथा अवैध रूप से शराब/तथा अन्य नशा सामग्री का सेवन परिवहन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम शहर/ग्रामीण थाना क्षेत्रों द्वारा कुल 72 आरोपियों(शहर 49, ग्रामीण 23) के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिसमे 67 आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए जाने पर तथा 05 आरोपियों के विरुद्ध अवैध रूप से शराब का परिवहन करने पर कार्रवाई की गई है।
थाना नीलगंगा क्षेत्र में 01 व थाना घटिया क्षेत्र में 01 आरोपी अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूमते पाए गए जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध 25 आर्म्स अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।