उज्जैन । मंगलवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।
यादव नगर आगर रोड निवासी विद्या पति स्व.अशोक पंवार ने आवेदन दिया कि उनके पति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पति की मृत्यु विगत 30 जनवरी को हो चुकी है। उन्होंने संबल योजना के अन्तर्गत सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सहायता राशि के लिये आवेदन दिया था और राशि स्वीकृत भी हो गई थी, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम नवाखेड़ा तपोभूमि चौराहा निवासी मानसी चौधरी पिता बापू चौधरी ने आवेदन दिया कि वे लगभग 50 वर्षों से तपोभूमि जैन मन्दिर के सामने निवास कर रहे हैं। उनके घर के सामने कुछ लोगों ने पार्किंग के नाम पर तोड़-फोड़ कर दी है तथा प्रार्थिया के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इस पर एसडीएम कोठी महल को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
तराना निवासी मोहम्मद सलीम ने आवेदन दिया कि उन्होंने नगर परिषद कार्यालय तराना में व्याप्त भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता के सम्बन्ध में पूर्व में लिखित में शिकायत की थी, परन्तु आज दिनांक तक सम्बन्धित अधिकारी द्वारा इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई है। इस पर एसडीओ राजस्व तराना को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम जयरामपुर तहसील घट्टिया निवासी चन्दन सिंह ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की कृषि भूमि की कुछ लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाई जाकर नियम विरूद्ध नामांतरण करवाया गया है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।