उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के फिल्म ‘‘द केरल स्टोरी’’ को राज्य में टेक्स फ्री किया गया है, मुख्यमंत्री ने कहां कि यह फिल्म लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, आतंकवाद की साजिश को उजागर करती है और उसके घिनोने चहरे को सामने लाती है। फिल्म बताती है कि पल भर की भावुकता एवं दबाव में आकर लव जिहाद के जाल में फस जाति है और कैसे बर्बाद हो जाती है।
मंगलवार को पीवीआर में फिल्म ‘‘द केरल स्टोरी’’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई जिसमें सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड समिति सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी द्वारा सम्मिलित होते हुए छात्राओं के साथ फिल्म देख एवं उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा कहां कि मध्य प्रदेश में यह फिल्म टेक्स फ्री है शहर की माता-बहने अपने परिवार के साथ इस फिल्म को अवश्य देखे। इस अवसर पर सर्वश्री विनोद लाला, सुरेश गिरि, अशोक प्रजापत आदि गणमान्य उपस्थित थे।