श्री महाकालेश्वर मंदिर में जल अर्पण के नाम पर वसुली अधिक राशि

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान की दर्शन व्यवस्था पूर्णतः ऑनलाइन कर दी गई है। ऑनलाईन सुविधा में दर्शनार्थियों की फोटो आई, फ़ोटो और क्यू आर कोड जनरेटेड रसीद प्रदान की जाती है। दर्शनार्थी क्यू आर कोड वाली रसीद के साथ मंदिर में प्रवेश करते है। इस रसीद का वहां उपस्थित कर्मचारियों के माध्यम से भौतिक सत्यापन के साथ- साथ क्यू आर कोड को भी कंप्यूटर के माध्यम से स्कैनिंग की जाती है। यदि कोई व्यक्ति रसीद की अन्य फोटोकॉपी या छेड़छाड़ की हुई रसीद लाये तो पकड़ा जाता है।

इसी तारतम्य में श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिनांक 10 मई 2023 को विश्राम धाम में जांच के दौरान आउटसोर्स कम्पनी के माध्यम से कर्तव्यरत सुरक्षा कर्मचारियों एवम मंदिर में अधिकारियों द्वारा यह पाया गया कि, मुकेश कोठारी नामक व्यक्ति द्वारा जल अर्पण रसीद में अधिक राशि लेकर स्वयं के नाम से जारी करायी गई व ऑनलाइन रसीद की छायाप्रतियां कराकर अन्य व्यक्तियों को प्रवेश कराये जाने का प्रयास किया गया।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि, दिनांक 10 मई 2023 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी श्री निखिल राज कश्यप पिता राजकुमार कश्यप द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय में लिखित शिकायत की गयी।
शिकायत में अस्थाई रूप से फूल प्रसाद की दुकान लगाने वाले राकेश वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा मुकेश कोठारी के माध्यम से 1500 प्रति व्यक्ति राशि प्राप्त कर दर्शन कराये जाने का उल्लेख किया गया है। उक्त शिकायत के संबंध में सी. सी. टी. वी. फुटेजों का अवलोकन किया गया।
सी.सी. टी. वी. फुटेजो के अवलोकन के दौरान शिकायत के तथ्य सत्य पाए गए व मुकेश कोठारी द्वारा श्रद्धालुओ को प्रवेश कराना पाया गया । मुकेश कोठारी जांच करने वाले स्थल तक श्रद्धालुओं के साथ दिखायी दिए । मुकेश कोठारी द्वारा ही स्वयं के नाम पर जारी जल अर्पण टिकिट सुरक्षाकर्मियों को उपलब्ध कराये गये।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि , उक्त घटित घटना के संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा थाना महाकाल में शिकायत व अन्य प्रमाण भी प्रस्तुत किये गए है। जिससे दोषियो के विरुद्ध एफ.आई. आर. कर वैधानिक कार्यवाही की जा सके ।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी प्रकार की बुकिंग ऑनलाइन हो रही है। जिसमे रुपये 200 भस्मार्ती दर्शन, रुपये 750 गर्भगृह दर्शन , रुपये 250 शीघ्र दर्शन का निर्धारित दानराशि है।
*इसकी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shri mahakaleshwar.com के साथ मंदिर के *टोलफ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।*
इसके अतिरिक्त यदि अन्य कोई शुल्क दर्शनार्थी द्वारा लिया जाना पूर्णतः अवैधानिक है , इसकी शिकायत मंदिर परिसर में बने सहायता केंद्र पर भी संपर्क करके कर सकते है।