उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को झोन क्रमांक 2 एवं निगम मुख्यालय स्थित विवाह पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण किया गया, झोन क्रमांक 02 का निरीक्षण झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह के साथ करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखते हुए उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई एवं निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को झोन क्रमांक 02 का निरीक्षण झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा के साथ किया गया एवं यहां कि व्यवस्थाएं देखी निरीक्षण के दौरान अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर महापौर द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई एवं संबंधित अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही करने की निर्देश दिए। महापौर श्री टटवाल को झोन 02 पर नागरिकों से प्राप्त होने वाले आवेदनो का समय सीमा मे निराकरण नही किये जाने की शिकायते मिल रही थी इस पर महापौर श्री टटवाल द्वारा झोन का औचक निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि झोन कार्यालय पर नागरिकों से प्राप्त होने वाले विभिन्न योजना संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता के साथ समयसीमा में निराकरण किया जाएं, झोन कार्यालय में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं, कार्यालय में सभी अधिकारी, कर्मचारी समय पर उपस्थित हो बिना सुचना अनुपस्थित होने वाले कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
झोन क्रमांक 02 के निरीक्षण के पश्चात् महापौर श्री टटवाल द्वारा नगर निगम मुख्यालय में जन्म/मृत्यु एवं विवाह पंजीयन विभाग का औचक निरीक्षण करते हुए नागरिकों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश दिए एवं विभाग में आने वाले नागरिकों से चर्चा करते हुए विभाग की कार्य प्रणाली का फीडबैक लिया गया।
कार्यालय प्रमुख को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
कार्यालय में समय पर उपस्थित नही होने एवं नामांतरण प्रकरणों को लंबित रखने पर झोन क्रमांक 02 के कार्यालय प्रमुख भरत मालवीय को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करते हुए 24 घण्टे के भितर अपना स्पष्टिकरण मांगा गया है।
महापौर श्री टटवाल द्वारा झोन 02 का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि कार्यालय प्रमुख भरत मालवीय कार्यालय में समय पर उपस्थित नही होते है साथ ही नामांतरण प्रकरणों की समीक्षा करने पर भी पाया कि नामांतरण के प्रकरण भी अधिक संख्या में लंबित रखे हुए है एवं झोन में नामांतरण प्रकरण जमा करने आने वाले नागरिकों को प्रकरण जमा करने से मना कर दिया जाता है जिस पर महापौर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं कहां कि उक्त कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासिनता को व्यक्त करता है इस हेतु संबंधित पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावीत की गई।
महापौर पहुंचे जनसुनवाई में
नगर निगम मुख्यालय में प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में महापौर श्री मुकेश टटवाल अचानक पहुंचे यहां किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर महापौर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह से दूरभाष पर चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर श्री टटवाल ने कहा कि जनसुनवाई नागरिकों की सुविधा एवं समस्याओं के निराकरण के लिए की जाती है इसमें बिल्कुल भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिस संबंधित अधिकारी को जन सुनवाई के लिए नियुक्त किया गया है वह तय समय में मुख्यालय पर उपस्थित रहे नागरिकों की समस्या को सुने एवं उनका निराकरण करें।
कांजी हाउस (खिडक) का निरीक्षण
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को मक्सी रोड जीरों पांइट ब्रिज के पास स्थित कांजी हाउस (खिडक) का निरीक्षण करते हुए खिडक की व्यवस्था देखते हुए निर्देशित किया कि गर्मी का समय हैं गौ माता के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, चरी, घाट की व्यवस्था साथ छाया के लिए शेड की व्यवस्था की जाए।