उज्जैन: त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पहुंच मार्ग का 58 लाख रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण कार्य करवाते हुए मुख्य मार्ग के दोनों तरफ द्वार बनाते हुए नंदी विराजमान किए जाएंगे यहीं से महाकाल मंदिर का क्षेत्र प्रारंभ होगा। गुरूवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने नगर निगम द्वारा किये जाने वाले सौंदर्यीकरण के साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन विधि विधान से किया गया।
गुरूवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, सरपंच श्रीमती सावित्री पोरवाल द्वारा त्रिवेणी शनि मंदिर पहुंच मार्ग के सौन्दर्यकरण एवं विकास कार्यो का भुमिपूजन किया गया। त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पहुंच मार्ग का सौन्दर्यीकरण कार्य 58 लाख रूपए की लागत से करवाया जाकर मुख्य मार्ग के दोनो तरफ भव्य द्वार का निर्माण करवाते हुए नंदी की प्रतिमाएं लगाई जाएगी यही से महाकाल क्षैत्र प्रारंभ होगा साथ ही चौराहे का सौन्दर्यीकरण कार्य करवाया जाएगा एवं सर्विस रोड भी बनाया जाएगा जिससे आवागमन आसान हो सकेगा तथा हरियाली के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
इस दौरान झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री जितेंद्र कुवाल, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री करण परमार, श्री गौरव सेंगर के साथ ही क्षेत्रवासी उपस्थित थे।