नाबालिक का अपहरण करने वाले फरार ईनामी आरोपी को थाना महिदपुर रोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा गंभीर अपराध में फरार ईनामी बदमाश/आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर रोड़ श्री हेमंत सिंह जादौन के नेतृत्व में टीम द्वारा नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले फरार ईनामी आरोपी को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है।

🟣 घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 4.10.2022 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। जिस पर थाना महिदपुर रोड पर अपराध क्रमांक 194/04.10.22 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

🟣 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
विवेचना में ज्ञात हुआ कि आरोपी निवासी जिला मंदसौर का नाबालिक लड़की का अपहरण कर ले गया है।कायमी दिनांक से आरोपी,अपहर्ता की लगातर तलाश की गई, आस पास के रहवासियों,परिजनों से पूछताछ की गई।जिसके पश्चात अपहर्ता को घटना दिनांक के कुछ दिन पश्चात ही हस्तगत कर लिया गया था परंतु आरोपी गांव से फरार हो गया। जिस पर से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन द्वारा आरोपी पर 3000 रुपए ईनाम की घोषणा की गई थी।
उक्त आरोपी की भीलवाड़ा में होने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिस पर से दिनांक 10.05.2023 को थाना महिदपुर रोड पुलिस की टीम द्वारा भीलवाड़ा,राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

🟣 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी श्री हेमंत सिंह जादौन,उनि. लिविन खेस,आर. 1724 संजय सिंह की मुख्य भूमिका रही।