उज्जैन: झोन कार्योलयों में आने वाले नागरिकों से अधिकारी सीधे सम्पर्क रखें, दलालों से सर्तक रहते हुए उनके माध्यम से कोई भी कार्य नही लिया जाएं साथ ही कार्यालयों में आने वाले नागरिकों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्प्त ना हो इसके लिए कर्मचारियों को अपने कार्य करने की शैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने झोन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मालवीय के साथ गुरूवार को झोन क्रमांक 05 कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कही। झोन क्रमांक 05 के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मालवीय द्वारा विगत दिनों से झोन कार्यालयों की समस्याओं एवं कर्मचारियों की कार्यशैली से महापौर को अवगत करवाया गया था। महापौर श्री टटवाल द्वारा गुरुवार को झोन कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि झोन कार्यालयों में किसी भी प्रकार से दलालों के माध्यम से कार्य नही किए जाए, उनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है, आउटसोर्स के कर्मचारियों से झोन कार्यालयों एवं विभागों में संपत्तिकर एवं राजस्व के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी ना दी जाए, स्थाई कर्मचारियों से ही कार्य लिया जाए, झोन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को अपने कार्य करने की शैली में परिवर्तन लाए जाने की आवश्यकता है, जो नागरिक झोन कार्यालय एवं मुख्यालय में आते हैं उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए।
महापौर ने निर्देशित किया कि झोन कार्यालयों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे इसके लिए वाटर कूलर लगवाया जाए, सफाई व्यवस्था समुचित रूप से हो साथ ही जहां संधारण एवं मरम्मत के कार्य करवाए जाने की आवश्यकता है वहां कार्य करवाया जाएं। महापौर ने कहां कि जब भी झोन की समीक्षा बैठक या निरीक्षण किया जाएगता जब तक झोन की व्यवस्था में परिवर्तन हो जाए अन्यथा अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान पार्षद श्री जितेंद्र कुवाल, श्री अनिल गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, झोनल अधिकारी श्री जितेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।