श्री महाकालेश्वर मंदिर, उच्च गुणवत्ता व 180 लीटर क्षमता के 10 कूलर भेँट

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओ में जंहा सामाजिक संस्थाएं, विभिन्न दानदाता, पुजारी-पुरोहित गण सदैव सहयोग में आगे रहते हैं वंही कर्मचारीगण भी भरपूर प्रयास करते हैं. वर्तमान मन्दिर के परिवर्तित मार्ग हेतु बड़े कूलर्स की आवश्यकता होने पर UDA व स्मार्टसिटी के सहा. अभियन्ता श्री शैलेन्द्र जैन ने जवाहर मार्ग, इंदौर के श्री पारस जी रांका, ( रांका टेंट सप्लायर) से संपर्क किया. श्री रांका ने बताया कि संयोग वश पिछले सप्ताह ही तीन वर्ष के अंतराल के बाद वे मंदिर दर्शन हेतु आये थे तब उन्हें आध्यात्मिक प्रेरणा से मन्दिर हेतु कुछ विशेष योगदान की तीव्र उत्कंठा उत्पन्न हुई. किंतु कुछ समझ नही पा रहे थे कि क्या करें . श्री जैन के संपर्क से वे भाव विभोर हो गए व अहमदाबाद के “”राज इंडस्ट्रियल कूलर सप्लायर” के प्रो. कल्पेश जी पटेल से चर्चा की. श्री जैन ने मंदिर हेतु आवश्यकता बताकर जब राशि की जानकारी ली तब श्री रांका ने विनम्रतापूर्वक आग्रह किया कि यह श्री कल्पेश पटेल व हमारी ओर से छोटा सा योगदान हैं कृपया स्वीकारें. इसके साथ ही रु तीन लाख कीमत के उच्च गुणवत्ता के 180 लीटर क्षमता के 10 बड़े कूलर मन्दिर पंहुचा दिये!