उज्जैन ,विशेष न्यायालय इंदौर के विशेष प्रकरण क्रमांक 03/ 2017 आदेश दिनांक 31/ 12/ 2022 एवं कलेक्टर उज्जैन के आदेश के पालन में रिसीवर नागदा तहसीलदार श्रीमती रेखा सचदेव द्वारा आज दिनांक 12 मई 2023 को प्रति प्रार्थी डॉक्टर विनोद लहरी निवासी- 16 साईं पैलेस चिकित्सालय मार्ग की शारदा गली स्थित बाड़ा, खुला बाड़ा स्थित चिकित्सालय एवं शारदा गली ग्रह क्रमांक 19 का कब्जा शासन पक्ष में लिया गया ।
मौके पर रिसीवर श्रीमती रेखा सचदेव के साथ राजस्व निरीक्षक श्री गजेंद्र सिंगर, रतन लाल डामोर, पटवारी गण अमित पालीवाल, अनिल शर्मा नरेंद्र यादव नगरपालिका के इंजीनियर एवं थाना मंडी के आरक्षक तथा कोटवार मौजूद रहे!
तहसील नागदा में डॉ विनोद की अन्य संपत्तियां ग्राम गुराडिया ,अमलाविद या महतवास, और पाडलिया कला में स्थित संपत्तियों का शासन पक्ष में कब्जा भी शीघ्र ही लिया जायेगा।