उज्जैन: शहर की स्वच्छता पर एक स्वच्छ विचार का आयोजन विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक संस्थाओं, प्रबुद्धजनों के साथ महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय पर बैठक आयोजित कर शहर की स्वच्छता पर बात करते हुए सभी से प्राप्त सुझाव पर विचार विमर्श करते हुए उन्हें अमल में भी लाया जाकर उन्ही के अनुरूप शहर की स्वच्छता पर कार्य किया जाएगा, साथ ही यह भी अपील की गई की हम सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, शहर हमारा अपना है इसकी स्वच्छता की जवाबदारी भी अपनी है मन में सफाई का भाव रखना आवश्यक है, आपके सहयोग से ही हम उज्जैन शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन बना सकते है।
बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वार कहा गया कि स्वच्छता का अभियान केवल नगर निगम का अभियान नही है यह अभियान समस्त शहर वासियों का है, आप सभी के द्वारा बताए गए सुझावों को अमल में लाते हुए उसी अनुरूप स्वच्छता का कार्य किया जाएंगा। स्वच्छता कोई एक दिन का कार्य नही है यह 365 दिन सतत् चलने वाला अभियान है, उज्जैन शहर में इतनी संस्थाएं है जिनका एक विशेष दिन होता है तो क्यों ना उस विशेष दिन संस्था को स्वच्छता के लिए जन जागरण का कार्य करना चाहिए।
बैठक में उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की विस्तृत जानकारी दी गई एवं निगम आयुक्त ने कहां कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है, नगर निगम के इस अभियान में आप भी सहभागिता करें, आप अपनी संस्थाओं के माध्यम से सफाई कैंपेन चलावे, हमे पर्यावरण से सबंधित कार्य लगातार करना है, शैक्षणिक संस्थाओं में स्वच्छता के बारे में चर्चा करना चाहिए, बाजार को रेड स्पाट एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाना है इसके लिए नागरिकों को इसकी जानकारी दी जाएं। सभी संस्थाओं में थ्री आर सेक्शन भी होना चाहिए जिसमें अपनी संस्था से निकले वाली प्लास्टिक के बोतल एवं अन्य अनुपयोगी सामग्रीयों का पुनः उपयोग हो।
बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन आदि उपस्थित थे।