नापतोल विभाग द्वारा 2 प्रकरण दर्ज किये गये

उज्जैन । नाप तौल विभाग द्वारा नेशनल कंज़्यूमर हेल्पलाइन पर एवं कार्यालय में प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुवे 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये। ये प्रकरण नापतौल उपकरनो का सत्यापन नही करना एवं पैक बंद वस्तु नियम का उल्लंघन होने से दर्ज किये गए है । उज्जैन के जय शिव किराना व लादूमल एंड संस पर प्रकरण दर्ज हुए है।