एफआईसी की मनमर्जी के खिलाफ वेयरहाउस संचालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। जिला निजी वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डी भाई के नेतृत्व में एफसीआई की मनमर्जी करने के विरुद्ध एक ज्ञापन अपर कलेक्टर उज्जैन मीना को कोठी पैलेस स्थित कार्यालय में प्रेषित किया। डीपी भाई ने बताया कि उपार्जन वर्ष 2023/24 में एफआईसी के अधिकारियों द्वारा एसओपी के नियमों का नियत अवधि में पालन नहीं किया जा रहा तथा वेयरहाउसों में भंडारण होने के अल्प समय में निकासी (परिदान) ए मोड में किया जा रहा है जबकि उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं मैदान में खुला पड़ा है। उसे परिदान नहीं किया जा रहा है साथ ही एफसीआई के सी मोड में भंडारित स्कंध को छ: माह परिदान स्थगित किया जाए, जिससे वेयरहाउस के संचालकों को मासिक किराया मिल सकें। इसके अलावा एफसीआई को गेहूं स्टील सायलो एवं साइलो बैग से भी परिदान करना चाहिए जबकि उसमें छ: माह से गेहूं का भंडारण रखा हुआ है उसे हाथ नहीं लगा रहे हैं। विगत वर्ष 2022/23 के अनुबंध अनुसार 1 प्रतिशत गेन के स्थान पर 1.50 प्रतिशत गेन एमपीडब्ल्यूएलसी उज्जैन द्वारा काटा गया, जिससे वेयरहाउस को आर्थिक हानि हुई। सभी वेयरहाउस की मासिक किराया की 4.1/2 माह की गारंटी की मांग की गई। इस पर अपर कलेक्टर मीना ने आश्वस्त किया कि एफसीआई को चि_ी लिखकर उक्त समस्या को हल करवाने को कहा। प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य गण जिला अध्यक्ष डीपी भाई, उपाध्यक्ष पंकज जैन, राधेश्याम गहलोत, विनोद बम, विनय कुमार जैन, अखिलेश बारोड, मुकेश पाटीदार, संजय पाटीदार, उमंग जैन, राजेश पोरवाल, भरत सिंह सोलंकी, नारायण सिंह पाटीदार, मधुसूदन पाटीदार, मानसिंह पाटीदार, कैलाश माकड़ोन, नरेंद्र पाटीदार, भीमसिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।