उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा लगातार शहर विकास के साथ ही नागरिकों के हित में कार्य किए जा रहे है। महापौर श्री टटवाल द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सांय 06.00 से 07.00 बजे तक रेडियों दस्तक एफएम चैनल 90.8 के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधे नागरिकों से शहर विकास के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्याे पर सुझाव आदि विषयों पर आगाती 3 जून शनिवार को चर्चा की जाएंगी। शहरवासियों से सुझाव एवं शिकायत प्राप्त करने के लिए शहर के छः प्रमुख स्थानों पर सुझाव पेटी लगाई गई है नागरिक इन सुझाव पेटी में अपने सुझाव एवं समाधान डाल सकते है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर की बता महापौर के साथ के 06 मई को आयोजित प्रथम कार्यक्रम के सफलतम रूप से आयोजित होने पर शहरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां कि नगर की बात महापौर के साथ प्रथम सफलतम कार्यक्रम के लिए सभी शहरवासियों का हृदय से धन्यवाद। इस बार मैं पूनः आपके अपने रेडियो दस्तक 90.8 एफएम पर जून माह के प्रथम शनिवार 3 जून को इस बार हम बात करेंगे जल संकट जल संवर्धन जल संरक्षण एवं पेयजल समस्या को लेकर मैं आशा करता हूं कि आपके सुझाव एवं समाधान पूर्व की तरह आगे भी हमें मिलते रहेंगे।
06 स्थानों पर लगाई सुझाव पेटी
नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों से सुझाव आदि प्राप्त करने के लिए शहर के छः प्रमुख स्थान जिसमें टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल क्षेत्र, ट्रेजर बाजार, इंदिरा नगर चौराहा, कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर एक सुझाव पेटी लगाई गई है। इन पेटियों में नागरिक पत्र व्यवहार, शिकायत, समाधान सुझाव के साथ ही शहर में होने वाले अच्छे कार्याे के संबंध में लिख कर डाल सकते है साथ ही मोबाइल नंबर 940680700 पर भी अपने सुझाव दे सकते है। प्राप्त पत्रों को महापौर श्री टटवाल द्वारा महा के प्रथम शनिवार को होने वाले नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से शहर की जनता के बीच साझा करेंगे।