उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा (भापुसे) द्वारा शहर में अड़ीबाजी, चाकूबाजी कर आमजन को डराने धमकाने वाले आसामजिक तत्वों की शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी चंद्रिका सिहं यादव के नेतृत्व में टीम गठित द्वारा क्षेत्र अड़ीबाजी करने वाले तीन आरोपियों को दो घंटो के भीतर हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है।
🟣 प्रकरण का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 14.05.2023 को थाना चिमनगंज मंडी पर फरियादी देवेन्द्र सिहं निवासी ढावला हर्दू माकङोन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 03 आरोपी द्वारा शराब पीने के लिये पैसे मागे नही देने पर अश्लील गालिया दी पाईप से मारपीट की जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट पर से तत्काल अपराध क्रमांक 384/23 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 14.05.2023 की दरम्यानी रात्रि पर फरियादी लोकेश दायमा निवासी दुर्गा कालोनी आगर नाका उज्जैन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 02 आरोपी द्वारा शराब पीने के लिये पैसे मांगे नहीं देने पर अश्लील गालिया दी ईट व डंडो से मारपीट की जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट पर से तत्काल अपराध क्रमांक 385/23 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
🟣 अनुसंधान का विवरण–
प्रकरण रात्रि के अड़ीबाजी का होने से सनसनीखेज होने से गठित टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच कर आरोपीगणो के संबंध में मुखबिरो को घटना से अवगत कराया व मुखबिर की सूचना पर घटना घटित करने वाले तीन आरोपीगणो को 02 घंटे के अंदर ही राउन्ड अप किया गया उनसे अन्य फरार आरोपीगणो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
राउन्ड अप किए गए आरोपीगण आपराधिक प्रवृति के है, जिनके विरूद्ध पूर्व से अपराध दर्ज होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
इस प्रकार अड़ीबाजी के आरोपीगणो को 02 घंटे के अंदर ही राउन्डअप कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की गई।
🏆 सराहनीय भूमिका–
निरीक्षक चंद्रिका सिहं यादव, उनि करण खोवाल, कार्य प्रआर संजय त्रिपाठी, कार्य प्रधान आरक्षक महेश सिहं बैस, आरक्षक सुरेन्द्र तामरे, आरक्षक बृजभूषण शर्मा की मुख्य भूमिका रही।