मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत घटिया जनपद में 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित

उज्जैन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत घटिया जनपद में 15 मई को 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह पूर्वक आयोजित किया गया. इस आयोजन में श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला ,श्री ईश्वर सिंह कराड़ा , श्री भगवानसिंह पंवार एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. सामूहिक विवाह समारोह में जनपद पंचायत की ओर से शासकीय स्तर से व्यवस्था की गई ।यह जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित विष्णुकांता गुप्ता द्वारा दी गई!