उज्जैन: मंगलवार को जूना सोमवारियां गंदा कुआ स्थित सीवेज पंप हाउस पर कार्यरत पीएचई के कर्मचारियों साकीर हुसैन, सुनील माली, राजेश सिंह पंवार के साथ क्षैत्र के अजहर उर्फ अजहरीया एवं काला द्वारा मार पीट की गई, जिसकी सूचना महापौर श्री मुकेश टटवाल को मिलने पर वे तत्काल जीवजीगंज थाने पहुंचे एवं घायल कर्मचारीयों के साथ एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा से दुरभाष पर चर्चा कर घटना की जानकारी देते हुए संबंधितों पर कार्यवाही करने के लिए कहां गया।
जूना सोमवारियां गंदा कुआ स्थित सीवेज पम्प हाउस पर पीएचई के कर्मचारी साकीर हुसैन, सुनील माली, राजेश सिंह पंवार कार्यरत है उनके साथ मंगलवार को क्षैत्र के अजहर उर्फ अजहरीया एवं काला द्वारा पंप हाउस में घुस कर मारपीट की गई। उक्त घटना की सूचना महापौर श्री मुकेश टटवाल, जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी एवं पीएचई के अधिकारीयों को मिलने पर तत्काल घायल कर्मचारियों के साथ जीवाजीगंज थाना पहुंचे एवं संबंधितों की एफआईआर दर्ज करवाई गई। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने थाने से ही पुलीस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा से दुरभाष पर चर्चा करते हुए घटना की जानकारी दी गई एवं संबंधितों पर कार्यवाही करने के लिए कहां गया एवं निगम अधिकारीयों को उक्त आरोपियों के मकानों की जांच करते हुए अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करने की निर्देश दिए।