मक्सी रोड पर राहगीरों के साथ गाली–गलौज करते हुए वाहनों के कांच तोड़ कर उत्पाद मचाने वाले पुलिस की हिरासत में

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थानों हुड़दंगबाजी,अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की त्वरित गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंवासा श्री गजेन्द्र पचोरिया एवम् टीम द्वारा मक्सी रोड पर उत्पात मचाने वाले अब तक कुल 03 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
दिनांक 15.05.23 को पृथक पृथक फरियादीगण द्वारा थाना पंवासा पर रिपोर्ट किया की मक्सी रोड पर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा कई गाड़ियों के कांच फोड़े गए, दुकानों में तोड़फोड़ कर दुकानदारों, वाहन चालकों के साथ मारपीट की, साथ ही साथ एफ.आर.वी वाहन भी पंचर कर चालक व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ झूमा झटकी की जाकर हुडदंगबाजी की गई। उक्त रिपोर्ट पर से थाना पवांसा पर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 202/23 धारा 395,147,148,149,427 अपराध क्रमांक 203/23 धारा 341,327,294,323,506,427,147,148 अपराध क्रमांक 204/23 धारा 186,332,353,294,506 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को संभालते हुए जमा भीड़ को नियंत्रित किया गया तथा घटना स्थल से एक आरोपी को राउंड उप किया गया था बाद 02 बाल अपचारी को हिरासत में लिए दौराने पूछताछ अन्य आरोपियों की भी शिनाख्त की जाकर घटना में शामिल अन्य 02 आरोपियों को विक्रम नगर ब्रिज के पास से पकड़ा गया है आरोपीगण पुलिस से बचाव हेतु भाग रहे थे गिरने की वजह से चोट आने के कारण दोनो आरोपी उपचारत हैं।
गिरफ्तारशुदा आरोपी गणों के विरुद्ध पूर्व में मारपीट,गाली-गलौच,धमकी देना, अड़ीबाजी करने जैसी धाराओं में कई अपराध पंजीबद्ध। उक्त अपराध में अब तक 09 आरोपियों में से 01 आरोपी, 02 बाल अपचारी को राउंड किया गया है तथा 02 उपचारत है अन्य 04 फरार आरोपियों की तलाश हेतु भरसक प्रयास जारी है।