उज्जैन । त्रिवेणी कला संग्रहालय में विश्व संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय ‘उज्जयिनी की महिमा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रांकन शिविर 19 मई तक आयोजित किया जायेगा। विगत 15 मई से यह प्रारम्भ हुआ है। पहले ही दिन इस शिविर में उज्जैन के लगभग 50 से 60 स्थानीय बच्चों, शिप्रा आर्ट कॉलेज फ्रीगंज एवं विक्रम विश्वविद्यालय के अलग-अलग प्रान्त से आये विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की जा रही है। इस शिविर को पर्यटकों द्वारा भी आयोजन और चित्रकारी के लिये सराहा जा रहा है तथा स्थानीय बच्चों को चित्रकला के नये आयाम सीखने को मिल रहे हैं। त्रिवेणी संग्रहालय की ओर से इस आयोजन में नि:शुल्क रूप से प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जा रहा है और उन्हें एक शीट व एक समय का स्वल्पाहार दिया जा रहा है।
प्रतिदिन माता-पिता अपने बच्चों को लेकर सीधे उज्जैन के प्रमुख स्थलों पर पहुंचते हैं, जहां चित्रण प्रत्यक्ष रूप से उकेरी जाती है। इसमें मुम्बई के कलाकार अमोल पंवार, विवेक प्रभु केलुस्कर, उदयपुर के अनुराग मेहता, पुणे के मिलिन्द भांजी, इन्दौर के स्वप्न तरफदार और रायपुर के मनीष शर्मा द्वारा भी सहभागिता की गई।
चित्रांकन शिविर से सम्बन्धित किसी भी जानकारी या शिविर में प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होने के लिये मोबाइल नम्बर 9009444660 पर सम्पर्क किया जा सकता है।