सीवर की सफाई करेगा रोबोट – बैंडीकूट

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा सफाई मित्रो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न उपकरणों से सफाई कार्य करने के लिए सफाई मित्रो को प्रशिक्षित किया गया है। अभी तक पावर रोडिंग ऐपरेट्स, पावर बकेट मशीन, सीवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि का उपयोग करते हुए सफाई कार्य किया जा रहा है, अब निगम को बैंडीकूट रोबोट को सफाई कार्य के लिए उपलब्ध कराया है, जिसका शुभारंभ बुधवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किया गया। यह रोबोट सफाई मित्रो को सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से बचा सकता है, सफाई मित्रो की सुरक्षा के लिए नगर पालिक निगम प्रतिबद्ध है।
बुधवार को विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बैंडीकूट रोबोट मशीन का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 01 सिद्धवट क्षैत्र पर किया गया एवं सफाई मित्रों को बैंडीकूट रोबोट चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बैंडीकूट रोबोट कई मशीनों का काम करता है। यह सिवर में फसे कचरे के साथ ही रेत, पत्थर हो तो उसे भी निकाल सकता है। यह पावर रोडिंग ऐपरेट्स, पावर बकेट, सीवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि का काम अकेले कर सकता है एवं सफाई मित्रो को सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से बचा सकता है।
बैंडीकूट रोबोट 10 मीटर तक की गहराई में उतर कर काम कर सकती है एवं 125 किलोग्राम वजन तक का चेंबर में से शील्ट उठा कर ऊपर शिफ्ट कर सकती है एवं वीडियो कैमरे के द्वारा ऑब्जर्व कर सकते हैं। मशीन के संचालन के लिए निगम सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है साथ ही मशीन में कलर कोडिंग फीचर है जिससे आसानी से समझ कर ऑपरेट भी किया जा सकता है मशीन में जो बकेट लगा हुआ है वह 16 लीटर की क्षमता वाला है। मशीनों के द्वारा चेंबरों की सफाई करने से स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत शहर की रैंकिंग में भी सुधार आएगा।
इस दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, सहायक अयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, वर्कशाप प्रभारी श्री विजय गोयल, स्टोर हेड श्री देव विश्वकर्मा उपस्थित थे।