उज्जैन, माधव सेवा न्यास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत माता मंदिर, महाकाल मैदान पर हृदय रोग परीक्षण एवं परमार्श शिविर का आयोजन रखा गया हैं। इस शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक डॉ. अनिल जैन सहित उनकी सम्पूर्ण टीम डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. तरुण मोदी, डॉ. भरत त्रिवेदी, डॉ. शील द्विवेदी, डॉ. अपूर्व पटेल, डॉ. भाविन ब्रह्मभट्ट, डॉ. निकुंज शेखडा, डॉ. कुश भट्ट सहित अनुभवी चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवा देंगे।
शिविर संयोजक डॉ महेंद्र पाटीदार ने बताया की यह शिविर 21 मई 2023 को प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक भारत माता मंदिर में लगाया जायेगा जिसके लिए नगर में 15 से अधिक स्थानों पर पंजीयन की व्यवस्था की गयी हैं। आपने बताया की पूर्व में पंजीयन करवाकर ही शिविर स्थल पर पहुंचे। अपनी वर्तमान सभी स्वास्थ्य रिपोर्ट साथ में लाना सुविधाजनक रहेगा। शिविर में रक्तजांच BP ECG, ECO सहित अन्य जांच निःशुल्क रहेगी, साथ ही आवश्यक दवाईयाँ भी शिविर में निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं-:
भारत माता मंदिर, माधव ओपीडी1 लघु उद्योग भारती भवन मक्सी रोड उज्जैन, माधव opd 2 रामचंद्र की बावड़ी न्यू इंदिरा नगर नानाखेड़ा, सेवा भारती कार्यालय सरदारपुरा उज्जैन, पवित्र मेडिकल स्टोर तीन बत्ती चौराहा, नाहटा मेडिकल स्टोर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने, सिसोदिया नर्सिंग होम इंदिरा नगर आगर रोड, श्रद्धा मेडिकल स्टोर पटनी बाजार, नवीन मेडिकल स्टोर्स चामुंडा माता चौराहा, विशन वाणी मेडिकल स्टोर देवास गेट उज्जैन, पाटीदार मेडिकल स्टोर एसएस हॉस्पिटल के सामने फ्रीगंज, पाटीदार हॉस्पिटल उज्जैन, पाटीदार मेडिसिन एंड सर्जिकल दवा बाज़ार उज्जैन,संपूर्ण मेडिकल स्टोर सतीगेट उज्जैन, जीवनदीप फिजियोथैरेपी सेंटर जैन मंदिर के पास उज्जैन!
आयोजक माधव सेवा न्यास उज्जैन
8435252953,8435303740 संपर्क कर सकते हैं!