उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अन्तर्गत सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन हेला जमात कम्युनिटी हॉल में किया गया जिसमें 23 जोड़ो का निकाह सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अन्तर्गत नगर निगम द्वारा सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन शनिवार को हेला जमात कम्युनिटी हॉल में 23 जोड़ेा का निकाह महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, शहर काजी श्री खलीकुर्ररहमान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निकाह सम्मेलन में जोड़ो को शासन की ओर से प्रदत्त 49 हजार राशि के चेक वितरण किया गया एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा नव विवाहित जोड़ो को मुबारकबाद दी गई।
इस अवसर पर पार्षद श्री इमरान खान, श्रीमती नाजीमा बी, श्रीमती हजरा बी, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नूरी खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रवि भादौरीयां, हेला जमात सदर मुजाहिद हुसैन, गणमान्य नागरिक श्री विवेक यादव, श्री शाकीर भाई खालवाले, श्री जाहिद पहलवान, श्री इकबाल भाई, श्री असरार भाई, सोहेल खान, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूची मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।