महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन वासियों के लिए सप्ताह में एक दिन भस्म आरती दर्शन प्रवेश पुर्णतः निःशुल्क दिया जाएं : महापौर

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन आने वाले श्रृद्धालुओं को सर्वसुविधा युक्त दर्शन व्यवस्था मंदिर समिति द्वार की गई है, अगस्त माह से यह व्यवस्था को ओर बेहतर करते हुए संपूर्ण देश के धार्मिक स्थलों से सर्वश्रेष्ठ ओर सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्था की जाकर बाबा महाकाल का दर्शन लाभ श्रृद्धालु पा सकेगे। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने मंदिर समिति अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम से मिल कर उज्जैन वासियों के पृथक दर्शन व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहां कि महाकाल मंदिर में उज्जैन वासियों के लिए सप्ताह में एक दिन भस्म आरती में प्रवेश पुर्णतः निःशुल्क दिया जाएं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने महाकाल मंदिर में उज्जैन वासियों के पृथक से दर्शन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम से चर्चा की गई। महापौर श्री टटवाल ने कहा कि महाकाल मंदिर में उज्जैन वासियों के लिए दर्शन के लिए उज्जैन द्वार के माध्यम से दर्शन व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ की जाएं साथ ही सप्ताह में एक दिन उज्जैन वासियों को भस्म आरती में शामिल होने के लिए निःशुल्क प्रवेश दिया जाएं।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि वर्तमान में शीघ्र दर्शन व्यवस्था सशुल्क है, सामान्य दर्शन व्यवस्था निःशुल्क है साथ ही शनिवार, रविवार एवं सोमवार को छोड के प्रतिदिन दोपहर 01ः00 बजे से 04ः00 बजे तक गर्भगृह में आम दर्शनार्थी बाबा महाकाल के दर्शन कर सकते है। भस्म आरती दर्शन शुल्क 250 रूपये है एवं प्रतिदिन 400 दर्शनार्थीयों को निःशुल्क भस्म आरती दर्शन भी करवाए जाते है। उज्जैन वासियों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्था के साथ ही सप्ताह में एक दिन भस्म आरती में निःशुल्क प्रवेश को लेकर मंदिर समिति अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम से चर्चा की गई है। अगस्त माह से दर्शन व्यवस्था को ओर अधिक सुव्यस्थित करते हुए देश के समस्त धार्मिक स्थलों से सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था के साथ श्रृद्धालु बाबा महाकाल का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेगे साथ ही उज्जैन वासियों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्थ उज्जैन द्वार के माध्यम से प्रारंभ की जाएगी जिसमें उज्जैन के रहवासी आधार कार्ड दिखकर बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेगे एवं सप्ताह में एक दिन भस्म आरती दर्शन भी उज्जैनवासि निःशुल्क रूप से कर सकेगे।