उज्जैन मोक्षदायिनी शिप्रा मैया जहां पर पूरे देश और विदेश से लोग स्नान करने आते हैं ऐसे में आज सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया एवं उनकी टीम राम घाट पर पहुंचे जहां पर देखा कि एक गंदे नाले का पानी 2 घंटे से शिप्रा मैया में वह रहा है मौके पर कोई भी प्रशासन का व्यक्ति मौजूद नहीं था एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता शिप्रा मैया को शुद्ध करने की बात करते हैं शिप्रा मैया के शुद्धिकरण के लिए करोड़ों रुपए का बजट बनाकर उसमें भ्रष्टाचार करते हैं दूसरी तरफ इस तरह से गंदी नाली का पानी शिप्रा मैया में मिलता है यह पहली बार नहीं हुआ कई बार ऐसा हो चुका है लेकिन प्रशासन एवं नगर निगम को इसकी बिल्कुल चिंता नहीं है भारतीय जनता पार्टी के नेता मोन बनकर बैठे हुए हैं शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया ने आरोप लगाया कि छपरा शुद्धिकरण खान डायवर्शन के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ आने वाले समय में गंगा दशमी का त्यौहार आने वाला है और श्रद्धालु देश विदेश से स्नान करने आते हैं आज भी बहुत सारे श्रद्धालु वहां पर मौजूद थे जो यह देख रहे थे किस तरीके से गंदे नाले का पानी शिप्रा मैया में मिल रहा है इससे हमारे शहर की छवि भी खराब होती नजर आती है लेकिन उसकी चिंता भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रशासन को बिल्कुल नहीं है सिर्फ चुनरी यात्रा निकालकर और शिप्रा परिक्रमा कर उज्जैन की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है शिप्रा शुद्धिकरण के लिए प्रशासन को जल्द ही योजनाएं तैयार करनी होगी कांग्रेस पार्टी कभी भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी जल्द से जल्द छपरा शुद्धीकरण का प्लान बनाया जाए
रवि भदोरिया अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी उज्जैन