कलेक्टर ने दिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना में आई आपत्तियां 30 मई तक निराकृत करने के निर्देश

उज्जैन । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में उज्जैन जिले में कुल तीन लाख 29 हजार 823 आवेदन पत्र ऑनलाइन रजिस्टर्ड किये गये हैं। इनमें जिले में उज्जैन के नागरिकों से प्राप्त कुल 17 एवं राज्य स्तर से 4805 इस तरह कुल 4822 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे आगामी 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण कर ग्रामवार अन्तिम सूची का प्रकाशन करें। टीएल बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा भी की तथा निर्देश दिये कि 15 अप्रैल की स्थिति में पेंडिंग मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत रजिस्टर्ड आवेदनों में से 90 प्रतिशत खाते डीबीटी इनेबल्ड कर दिये गये हैं। कलेक्टर ने शेष रहे 32855 खातों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिये हैं।