अवैध रूप से शराब परिवहन करते दो आरोपीयो के विरुद्ध किया थाना महिदपुर रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ कर अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर रोड श्री हेमंत सिंह जादौन एवम् टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
थाना महिदपुर रोड पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध कच्ची शराब ब्रह्मांखेडा से पंपापुरी माता मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते से आने वाले हैं ।
मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियो को घेराबंदी पकड़ने का प्रयास किया गया, मौके का फायदा उठा कर एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है तथा एक आरोपी को हिरासत में लिया गया,उक्त आरोपी के पास से दो प्लास्टिक की कैन मे 70 लीटर कच्ची शराब, तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 116/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

🏆 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी श्री हेमन्त सिंह जादौन,सउनि बलराम जाट,प्रआर रविंद्र सिंह बैस,प्रआर सुरेश,आर.रणवीर सिंह
सै. लाल सिंह की भूमिका रही।