उज्जैन: शहर में टाटा द्वारा कोई भी नया काम तब तक नही किया जाएगा जब तक पुराने कार्य पूर्ण नही हो जाते, शहर की जनता टाटा के कार्यों से परेशान हो चुकी है, अपने कार्य के प्रति गंभीर होकर कार्य करें। रोड रेस्टोरेशन, हाउस कनेक्टिविटी के साथ ही जहां पर चेंबर अस्त-व्यस्त एवं धंसे हुए है पहले उनका संधारण करें, अब टाटा द्वारा जो भी कार्य किया जाना है समयबद्ध योजना बनाकर नगर निगम एवं पीएचई को जानकारी में लाकर किया जाएगा।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सोमवार को जल कार्य एवं सिवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी, टाटा कंपनी एवं वेप्कोस के अधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए टाटा एवं वेप्कोस के अधिकारीयों को दिए गए। महापौर श्री टटवाल ने बैठक में टाटा एवं वेप्कोस के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शहर में एक भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर टाटा द्वारा संतोषजनक कार्य किया जा रहा हो सभी जगह सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त है आप लोग ना तो किसी की कुछ बातें सुनते हैं ना ही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों को सूचना देते हुए वार्डों में कार्य कर रहे हैं। जगह जगह पीएचई की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त की जा रही है जिससे जल प्रदाय व्यवस्था भी बाधित हो रही है।
महापौर द्वारा टाटा एवं वेप्कोस के अधिकारियों से कहां कि टाटा कंपनी का नाम देश विदेश में चलता है। सड़के शहर के नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने के साथ ही सभी जगह गड्ढे एवं चेंबर सही अवस्था में बनाए जाएं जिससे कंपनी के नाम पर प्रश्न चिन्ह ना लगे।
महापौर द्वारा कंपनी के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि आप सभी की जवाबदारी है और आपको जिम्मेदारी भी लेना है कि जब तक पुराने काम पूरे नहीं हो जाते तब तक शहर में अब एक भी गड्ढा टाटा द्वारा नहीं खोदा जाएगा यह लिखित में देना होगा साथ ही जितने भी मशीनरी, मेन पावर है वह सब लगाकर उज्जैन शहर की सड़कों को व्यवस्थित किया जाए। जहां पर भी रोड उबड़ खाबड़ एवं चेंबर अंदर धंसे हुए हैं पहले उन्हें ठीक किया जाएं।
बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री जी. के. कठील, श्री एन.के. भास्कर, कार्यपालन यंत्री श्री राजीव गायकवाड, श्री साहिल मैदावाला, उपयंत्री श्री जावेद कुरेशी, श्री निर्झर शुक्ला, श्री आदित्य शर्मा, टाटा एवं वेप्कोस के अधिकारी उपस्थित थे।