दानीगेट से चक्रतीर्थ चौराहे तक के मार्ग का डामरीकरण किया जायेगा

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को दानीगेट पर दानीगेट से चक्रतीर्थ जाने वाले मार्ग के डामरीकण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर पालिका निगम की अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, श्री विशाल राजौरिया, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सुशील सेठी, श्री राजेश पांचाल, श्री हेमंत वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

जानकारी दी गई कि कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा 16 लाख रूपये की लागत से लगभग 360 मीटर लंबे दानीगेट से अनंतपेठ मार्ग और वहाँ से चक्रतीर्थ चौराहे तक के मार्ग का डामरीकण कार्य किया जायेगा।

मंत्री. डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए काफी समय से यह मार्ग दुरुस्त किये जाने की दरकार थी। अब डामरीकरण कार्य के पश्चात आमजन को अवागमन में कोई परेशानी नहीं आयेगी। मंत्री डॉ. यादव ने अपनी ओर से स्थानीय निवासियों को शुभकामनाएं दी। स्थानीय नागरिकों ने भी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त कर फूल-माला से उनका सम्मान किया।