आज से प्रारंभ होगा गंभीर डेम पर गाद सफाई एवं गहरीकरण कार्य

उज्जैन: शहर मेे जलापूर्ति के मुख्य केन्द्र गंभीर डेम पर गाद सफाई एवं गहरीकरण कार्य आज 27 मई 2023 शनिवार को प्रातः 10 बजे से बिल्केश्वर महादेव का पूजन करते हुए प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सभागार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गंभीर डेम पर गाद सफाई एवं गहरीकरण कार्य की चर्चा करते हुए रूप रेखा बनाई गई।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि शनिवार को गंभीर डेम की गहरीकरण कार्य का शुभारंभ बिल्केश्वर महादेव का पूजन करते हुए किया जाएगा। शहर में पेयजल प्रदाय व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सन् 1991 में गंभीर डेम का निर्माण किया गया था जिसकी जलसंग्रहण क्षमता 2250 एमसीएफटी है, वर्तमान में प्राकृतिक कारणों से इसकी जलसंग्रहण क्षमता में कमी आई है। वर्तमान शहर की जनसंख्या को देखते हुए गंभीर डेम की जलसंग्रहण क्षमता बढ़ाना आवश्यक है। गंभीर डेम की गाद सफाई एवं गहरीकरण कार्य जनसहयोग से किया जाएगा जिसमें पंचायतो, समाजसेवी संगठनों, किसानों आदि का सहयोग लिया जाएगा, प्रजापत समाज द्वारा भी इस कार्य में अपने संसाधनों का उपयोग करते हुए सहयोग किया जाएगा। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने क्षेत्रीय ग्रामीण पंचायतों से अपील की गई है गंभीर डेम पर गाद सफाई एवं गहरीकरण कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।