उज्जैन, चौहान NDA INSTITUTE पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बताया पिछले माह 17 से 25 अप्रैल में आर्मी अग्निवीर की परीक्षा का अयोजन किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश के नं.1 इंस्टिट्यूट CHAUHAN NDA INSTITUTE से 135 छात्रों ने परीक्षा पास करके इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है।
संचालक श्री गजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया अग्निवीर की प्रथम बैच में INSTITUTE से 45 छात्र चयनित हुए थे जबकि इस बार 135 छात्र परीक्षा में पास हुए है इस अवसर पर सभी छात्रों को बधाईयाँ दी और आगे फिजिकल की तैयारी सतत् करने को कहा संचालक ने बताया की नेवी, अग्निवीर की वैकेन्सी भी आ चुकी है योग्य विद्यार्थी उसके फार्म डाले।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट का समस्त स्टॉफ एवं सभी कोच उपस्थित रहे सभी ने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाईयों दी। कार्यक्रम का संचाल व अभार श्री जय सिंह चौहान ने माना!
पास हुए विद्यार्थी:-
अरबाज पटेल, अंकित नागर, अनुज मण्डरा, कान्हा सिंह, विशाल शर्मा, सुमित बागवान, अनुज भाटी महेश राजपुत, शुभम हारोड, मोहित चक्रवती, प्रेम नरवरिया, सुमित पटेल, गोविंद प्रजापती, सुमित खाती, लोकेश कुशवाह, विकास राजपुत, विष्णु लववंशी, अरुण सिंह राजपुत संदिप दांगी, संदिप प्रजापती, यशराज बलराम बोडाना, अनिल कुम्भकार, विशाल राठौर, सार्थक मेहता, नितिन खामोस, कुष्णपालसिंह, अनिकेत पटेल पवन माली, अजय चौधरी, आदर्श शर्मा, कुशाल प्रजापती राजकुमार, अंतिम खिचीं रोहित सिंह राजपुत दीपक चंद्रवंशी, धिरज परमार, कुलदिप सिंह, कपिल पांचाल, विकास गिरी, सुनिल सुर्यवंशी, शंकर प्रजापत, रणविर भाटी, हर्ष हतुनिया, बलराम, विकास सोलंकी, निर्मल चोधरी, यश परमार, तुषार बोडाना, कुन्दन राजपुत विनोद डोडवे, विनोद मीणा, उदय मीणा, अंकित खमोरा, युवराज भाटी, विशाल सुल्तानियाँ, अभिषेक बामनिया, संघर्ष बरोरे, देवराज सेन, मनिष परमार, अभिषेक बेस, संजय गुर्जर, योगेन्द्र सिंह, पवन परमार, प्रविण सोलंकी दिपक डोडिया, आशिष पवार, विकास सोलकी, दशस्थ चौधरी, अरविन्द जाट, विवेक राठौर विकास मालवीय, रोहन यादव, पंकज केवट, राजमोहम्मद, दीपक बमोतिया, प्रविण मेवाडा, जयपाल संघव, योगेश बैरागी अभिषेक बैरागी, नवीन मेवाड़ा, हरिओम कुशवाह, दीपक मेड़ा, सोहेल खॉन, सत्यन परमार, मनिष परमार, संजय रावल, दीपक चौधरी, विजय प्रजापती, कुलदिप सिंह, युवराज चुण्डावत, देवराज, अनुप गुर्जर, अभिषेक प्रजापती, विजेन्द्र खिंची, विकास, ललित बसालिया, कुलदिप सिंह पंवार, अजय बगाना, पवन बगाना, गोरव सेन, कांजु डामोर, राजपालसिंह, हनिष पाटीदार, जगदिश परमार, जीवन सिसोदिया, ब्रजमोहन, कुणाल पाटीदार, अभिषेक कलमोदिया, धर्मेन्द्र चौधरी, विकास मेवाड़ा, गोपालसिंह परिहार, अभिषेक भदोरिया, अभिषेक आंजना, रितेश परिहार, अजय बना, अभिषेक लोधी, ब्रजेश परमार, सुमित परमार, भैरूसिंह, सुभाष सेन, आदित्य गवली, आदित्य डोडिया, संदिप सिसोदिया