केडी गेट से इमली तिराहा तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग का चौडीकरण कार्य 7.32 करोड की लागत से किया जाना है। रविवार को मार्ग चौडीकरण कार्य का भूमि पूजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचंद्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह की उपस्थिति में विधि विधान से सम्पन्न किया गया। क्षैत्रीय रहवासियों की सुविधा एवं समस्याओं के निराकरण के लिए जैन ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में प्रातः 10 बजे से 06 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग का चौडीकरण कार्य किया जाना है इसके लिए निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया करली गई है साथ ही मौजूदा मार्ग पर सेंटर लाइन से मार्किंग का कार्य प्रारंभ करते हुए लाल निशान लगाए जा रहे है। मौजूदा मार्ग के बीच से दोनों तरफ 7.50 रनिंग मीटर तक रोड चौड़ीकरण किया जाएगा।
केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग की लंबाई 1230 रनिंग मीटर है जिसमें प्रस्तावित चौड़ीकरण का कार्य रोड मानक 15 मीटर के अनुसार रहेगा, मार्ग में प्रभावित भवनों की संख्या 439 साथ ही पूर्ण तरह प्रभावित भवनों की संख्या 08 है।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, श्री हेमन्त गेहलोत, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्रीमती राखी कडेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेडा, महामंत्री श्री विशाल राजोरिया, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पूर्व पार्षद श्री गजेन्द्र सकलेचा, श्री जगदीश पांचाल, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, झोनल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
आज से सुविधा एवं समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर आयोजित
नगर पालिक निगम उज्जैन के द्वारा के.डी. गेट (गौतम मार्ग) सडक चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त सडक चौडीकरण कार्य के दौरान क्षैत्रीय रहवासियों की सुविधा एवं समस्याओं के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए जैन ओसवाल धर्मशाला नयापुरा में दिनांक 29.05.2023 सोमवार से प्रातः 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में प्रभावित भवन स्वामियों की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा। जिन भवन स्वामियों की भूमि/भवन सडक चौडीकरण कार्य में सेट बैक के रूप में मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम के प्रावधानों के अनुसार निगम को सौंपी जा रही है उन्हें संबंधित झोन के भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक क्षति पूर्ति प्रमाण पत्र जारी करेंगे एवं प्रभावशील मास्टर प्लान के प्रावधानों के अनुसार मिश्रित उपयोग की अनुमति जारी करेंगे जिन भवन स्वामियों का संपूर्ण भूखण्ड/भवन सडक चौडीकरण में आ रहा है उन्हें नियमानुसार मुआवजे का प्रावधान सहित प्रकरण तैयार कर समय सीमा में स्पष्ट अनुशंसा के साथ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही आंशिक रूप से प्रभावित होने वाले भवन स्वामियों को मिलने वाले फर्शी क्षैत्रानुपात/फ्लोर एरिया रेशो (एफ.ए.आर.) से अवगत कराएंगे।
उक्त कार्यवाही के लिए निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार ंिसंह द्वारा दल का गठन किया गया है जिसमें श्री अनिल जैन, कार्यपालन यंत्री एवं भवन अधिकारी, झोन 01, प्रोजेक्ट प्रभारी, सुश्री संगीता पंवार, भवन निरीक्षक झोन 01, श्री साहिल मैदावाला, भवन अधिकारी झोन 02, सुश्री सौम्या चतुर्वेदी, भवन निरीक्षक, झोन 02, श्री श्यामसुंदर शर्मा, सहायक संपत्ति अधिकारी, श्री मनोज राजवानी, प्रभारी झोनल अधिकारी, झोन 01, श्री मोहित मिश्रा, उपयंत्री झोन 01 शामिल है।
निगम आयुक्त श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि उक्त सडक चौडीकरण योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाना है अतः भवन स्वामियों की समस्याओं का निराकरण मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम एवं प्रभावशील मास्टर प्लान अनुसार स्थल पर ही सर्वाेच्च प्राथकमिता से किया जावे।