नीलगंगा सरोवर की सफाई के साथ फांउटेंट चालू किए

उज्जैन: गंगा दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नीलगंगा सरोरव का सफाई कार्य नगर निगम एवं पीएचई द्वारा किया गया है। सरोवर के पानी का केमिकल डोजिंग करते हुए यहां के फाउंटेन भी चालू किए गए है।
संत समाज द्वारा नीलगंगा सरोवर पर गंगा दशहरा पर्व पर बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा साथ ही यहां से पेशवाई भी निकाली जाएंगी। नगर निगम एवं पीएचई द्वारा नीलगंगा सरोवर का सफाई कार्य करते हुए सरोवर के पानी को उपचारित किया गया है इसमें सर्वप्रथम एलम डोज़िंग किया गया, जिससे पानी में घुली अशुद्घी सतह पर आती है उसे निकाल लिया गया तदपश्चात् पानी में तरल पोली एलुमिनियम क्लोराइड का डोज दिया गया है, पानी में आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने हेतु फव्वारे की स्थापना की गई है, जिससे पानी स्नान योग्य साफ हो गया है और अब इस पानी में तैरती हुई मछलियां भी देखी जा सकती है।