एकात्म योग अभियान अंतर्गत योग का अभ्यास करवाया गया

करेली, श्री रामचन्द्र मिशन के हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद एवम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में देशभर से आये प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के हर शहर , हर गाँव मे हर दिन योग ,हर दिल योग करवाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सेक्टर क्रमांक 1 आमगांव बड़ा में जिला समन्वयक श्री जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी पाठकजी के निर्देश अनुसार करेली नगर के वरधाश्रम में एवम ग्राम पंचायत जोबा, मोहद , बघुवार , आमगांव, बम्होरी ,गोबरगाव , तिनस्रा, सासबहू , बरोदिया पिपरिया, सिमिरिया एवम नयाखेड़ा, बासादेही में योग एवम ध्यान योग करवाया गया।
जिसमे प्रशिक्षक वर्षा मुडिया द्वारा उत्तम स्वास्थ्य , मन की शांति एवम स्थिरता, तनाव अवसाद आदि से मुक्ति के उपाय बताए गए ,वही ईश्वर से प्राथना के माध्यम से जुड़ने का अभ्यास कराया गया।
इस आयोजन में नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष , सचिव एवम हर ग्राम पंचायत के सरपंच जी ,सचिव के साथ सीएमसीएल्डी के परामर्शदाता की सहभागिता के साथ हर ग्राम की बड़ी संख्या में जन भागीदारी भी रही।