2 जून को भगवान श्री महाकालेश्वर दर्शन व्यवस्था बदलेगी

उज्जैन ,नेपाल राष्ट्र के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु 2 जून को आ रहे है!

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि इस दौरान 2 जून को महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी :- श्री महाकाल लोक दोपहर 12:00 बजे के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा।

सामान्य दर्शन व्यवस्था चालू रहेगी-
सामान्य दर्शन के लिए दर्शनार्थी हरसिध्दि चौराहे से बड़ा गणेश से हो कर चार नंबर गेट से विश्राम धाम व सभा मंडप में होते हुए गणपति मंडपम में बेरिकेट से दर्शन हेतु पहुंचेंगे । दर्शन उपरांत इसी रास्ते से वापस होकर दर्शनार्थी पांच नंबर गेट से वापस जाएंगे। इस दौरान गर्भगृह दर्शन, शीघ्र दर्शन बंद रहेगी।

2 जून को श्री महाकाल महालोक एवं दर्शन दोपहर 12 बजे बाद से पुनः प्रारंभ हो जायेगे।