उज्जैन । प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने आज शाम उज्जैन जिले के उन्हेल में घरेलु गैस पाईप लाइन एवं गोलोक धाम गौशाला रोड का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्यादान योजना अन्तर्गत प्रदेश की लाखों बेटियों के हाथ पीले कर बहुत पवित्र काम किया है। इसी तरह प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये उनके बैंक खातों में जमा करने के स्वीकृति-पत्र वितरण का कार्य पूरे प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी किया जा रहा है। जनता सरकार को बनाती है। ईमानदारी से जनता के हितों के लिये काम करना चाहिये। सरकार का खजाना आम जनता के लिये है। प्रजातंत्र में जनता मालिक है और जनप्रतिनिधि सेवक। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के लिये संवेदनशील हैं। बहन-बेटियों के लिये सरकार ने कई योजनाएं बनाई है, जिनका बेहतर क्रियान्वयन भी हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आने वाली 10 तारीख को बटन दबाकर लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत उनके खातों में एक-एक हजार रुपये जमा करेंगे। सरकार का राजधर्म है, जनता के हित में कार्य कर उन्हें लाभान्वित करे। सरकार किसी भी प्रकार का, किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं करती है। सबके हित के लिये कार्य कर रही है। सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता की समस्याओं का समाधान करे।
प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना में लाखों पीड़ित लोगों को उपचार के लिये पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही है।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि सरकार के द्वारा बहन-बेटियों के लिये कई योजनाएं लागू की है। उन्होंने उज्ज्वला गैस योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हर वर्ग के गरीब तबके के हितग्राहियों को उक्त योजना में गैस उपलब्ध कराई गई है। स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है। सांसद श्री फिरोजिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने माता-बहनों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की है। उन्होंने जिले में अस्पताल, फोरलेन, कॉलेज आदि विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला ने इस अवसर पर कहा कि उन्हेल क्षेत्र के अलावा जिले में कई विकास के कार्य हो रहे हैं। मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिये उनकी फीस सरकार द्वारा भरी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में तीन लाख से अधिक लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत स्वीकृति-पत्र देने का कार्य जारी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्हेल नगर में करोड़ों रुपये के विकास हुए हैं। लाड़ली बहना योजना में बहनों को लाभ मिलेगा। उन्हेल को तहसील का दर्जा दिलाने का प्रयास जारी है। श्री विनोद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा कई कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई गई है, जिनका प्रत्येक घर में किसी न किसी को लाभ जरूर पहुंचा है। सरकार आमजन के हितों की रक्षा और क्षेत्र के विकास के लिये निरन्तर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर परिषद उन्हेल के अध्यक्ष श्री शान्तिलाल हलकारा ने कहा कि उन्हेल नगर में प्रत्येक घर गैस पाईप लाइन पहुंचेगी। इससे शहरवासियों को लाभ मिलेगा। स्वागत भाषण श्री पीयूष गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम के अन्त में महिला हितग्राही सम्मेलन के तहत अतिथियों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत मुन्नीबाई असावरा, परवीनबी, आरती प्रजापत आदि महिलाओं को स्वीकृति-पत्र वितरित किये। उज्जैन क्षेत्र में लगभग तीन हजार से अधिक पात्र महिलाओं को स्वीकृति-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप दीपन कर और कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में सर्वश्री कैलाश विपट, बालू खीची, उमेश, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री अखिलेश उपाध्याय, मंगेश वर्मा, दिलीप मोदी एवं माता-बहनें आदि उपस्थित थे।