उज्जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा आगामी VVIP भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुये शहर में किराएदार, मकान मालिक, होटल, लाज, धर्मशाला, सराय, मुसाफिर खाना एवं BDDS के माध्यम सघन चैकिंग का अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में टीम बनाकर चैकिंग का सघन अभियान चलाया गया एवं खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।
थाना महाकाल पुलिस द्वारा दिनांक 31.05.2023 को की गई कार्यवाही–
▪️ किराएदार / मकान मालिक चैकिंग थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान कुल 212 माकान को चैक किया गया जिसमें
▪️कुल 730 मालिक / किराएदारो का वेरिफिकेशन किया गया। होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, मुसाफिर खाना चैकिंग थाना क्षेत्र में स्थित चैकिंग के दौरान कुल 78 होटल, लॉज, धर्मशाला को चैक किया गया। जिसमें ठहरे कुल 936 यात्रियो को चैक किया गया।
▪️महाकाल मंदिर कर्मचारी, पुजारी / प्रतिनिधी महाकाल मंदिर में कार्यरत मंदिर समिति, के. एस. एस, पुजारी, पुजारी प्रतिनिधी को चैक कर कुल 65 का वैरिफिकेशन किया गया।
▪️ बीडीडीएस चैकिंग थाना क्षेत्र में स्थित चैकिंग के दौरान कुल 10 स्थानो महाकाल मंदिर, महाकाल लोक, बडा गणेश मंदिर, हरसिद्धी माता मंदिर, महाकाल मंदिर के सामने स्थित दुकान BDDS की टीम के साथ चैकिंग की गई।
▪️थाना महाकाल पुलिस द्वारा 02 होटल संचालकों के विरुद्ध जानकारी उपलब्ध न कराए जाने पर की गई धारा 188 के तहत कार्यवाही।