महापौर ने किया मेयर इन काउंसिल का गठन

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरुवार को मेयर इन काउंसिल का पुनर्गठन किया गया जिसमें श्री अनिल गुप्ता को सामान्य प्रशासन विभाग, श्री प्रकाश शर्मा को जल कार्य एवं सीवरेज, श्री शिवेंद्र तिवारी को लोक निर्माण एवं उद्यान, श्री रजत मेहता को राजस्व, श्रीमती सुगन बाई बाबूलाल वाघेला को वित्त एवं लेखा, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी को विद्युत एवं यांत्रिकी, श्री सत्यनारायण चौहान को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट, श्री कैलाश प्रजापत को यातायात एवं परिवहन, डॉ योगेश्वरी राठौर को योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी, श्री जितेंद्र कुवाल को शहरी गरीबी उपशमन विभाग का प्रभारी सदस्य मनोनीत किया गया।