ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उज्‍जैन, दिनांक 2 जून को भारतीय ज्ञानपीठ हा.से.स्कूल महानंदा नगर, शिक्षा विभाग व खेल विभाग मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) का समापन समारोह आयोजित किया गया।
1 मई से 31 मई तक चलने वाले (समर केम्प) में विभिन्न गतिविधियां जैसे— ड्राइंग, पेंटिंग, जूडो कराटे, सुंदरलेखन, स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी आदि का समावेश किया गया। जिसमें बडी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया, इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. श्रीमती विजयेता कानूनगो, प्राचार्य श्रीमती अमृता गोडबोले, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता खोलकुटे, प्राथमिक/माध्यमिक शाला प्रभारी श्रीमती चंचल चौहान, बाल मंदिर प्रभारी श्रीमती मंजीत कौर, श्रीमती नीता मण्डलोई व अन्य शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों को देखते हुये, सम्मानित किया व प्रमाण पत्र दिये गये।
कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय गायत्री परिवार की श्रीमती माधुरी सोलंकी व नवोदय स्कूल से श्रीमती वीणा मिश्रा, क्रीडा प्रशिक्षक श्रीरामलखन पाण्डे, सु.श्री योगिता कुरिल, श्री सुरेन्द्र व्यास, श्री शाहिद जी, श्रीमती सुनीता यादव, द्वारा भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री अभिषेक जोशी, श्री सुधीर अवस्थी, श्रीमती रितु मिश्रा, श्रीमती अंकिता शुक्ला, श्रीमती मेघा शिन्दे, श्रीमती प्रगति मुले, श्रीमती दिपाली जोशी, श्रीमती शीतल कानेरकर, श्रीमती उज्वला तरानेकर, श्रीमती ज्योति पालखे, सु.श्री अंकिता सिसोदिया सहित बडी संख्या में नागरिकगण आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही बच्चों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई।