नगर की बात महापौर के साथ, आज महापौर करेंगे शहरवासियों से नगर की बात

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सांय 06.00 से 07.00 बजे तक रेडियों दस्तक एफएम चैनल 90.8 के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधे नागरिकों से शहर विकास के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्याे पर चर्चा किये जाने के क्रम में आज 3 जून को जल संवर्धन, जल संरक्षण एवं पेयजल समस्या के निदान को लेकर नागरिकों से चर्चा की जाएगी।
इसी के साथ ही नगर की बात महापौर के साथ कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों से सुझाव आदि प्राप्त करने के लिए शहर के छः प्रमुख स्थान जिसमें टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल क्षेत्र, ट्रेजर बाजार, इंदिरा नगर चौराहा, कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर एक सुझाव पेटी लगाई गई है। जिसमें नागरिकों द्वारा अपने सुझाव एवं समस्याएं पत्र के माध्यम से डाली जा रही हैं। इन पेटियों से प्राप्त होने वाले पत्रों को महापौर द्वारा स्वयं पढ़ा जा रहा है एवं आगामी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।