उज्जैन। सत्यज फाउंडेशन, चेतना संस्था एवं सेफएजुकेट द्वारा रोजगार महापर्व का आज रविवार 4 जून 2023 प्रातः 8.30 से झालरिया मठ, नरसिंह घाट के पास आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए समाजसेवी राजकुमार जटिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यानारायण जी जटिया एवं समाजसेवी हरीश जी नड्डा (भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र) व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रातः 9.30 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जावेगी। श्री जटिया ने बताया कि 1300 से अधिक छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हो चुके है। इनमें से देश की 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर एवं मैनेजर रोजगार पर्व में उज्जैन व आगर जिले के योग्य उम्मीदवारो का चयन करेंगी।