उज्जैन: के डी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग के रहवासियों ने स्वयं अपने प्रभावित भवन भाग को तोड़ना आरंभ कर दिया है। नगर निगम की इस चौड़ीकरण योजना में नागरिकों की स्वप्रेरणा को महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सराहा है।
महापौर श्री टटवाल ने कहा है कि गौतम मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित भवन स्वामियों ने जिस प्रकार स्वप्रेरणा से अपने भवन तोड़ना आरंभ कर नगर हित में सकारात्मक सहयोग की परम्परा को गति प्रदान की है, उससे शहर के अन्य क्षेत्रों के रहवासियों को भी प्रेरणा प्राप्त होगी। नगर विकास का जो अभियान हमने आरंभ किया है उसकी सफ़लता के लिए जन सहयोग नितांत आवश्यक है।
उल्लेखनीय होगा कि नगर निगम द्वारा के डी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है उस क्रम में जो भवन प्रभावित हैं, उन्हें हटाने का कार्य निगम द्वारा शीघ्र ही आरंभ किया जा रहा है। इसी बीच प्रभावित भवन स्वामियों ने स्वयं अपने भवनों के प्रभावित भाग को हटाना आरंभ कर दिया है, जिससे निगम की इस योजना के क्रियान्वयन को गति मिली है।
महापौर श्री टटवाल ने संबंधित निगम अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि चौड़ीकरण कार्य में जिन विभागों के सहयोग की आवश्यकता हो उनकी भूमिका सुनिश्चित की जाए और जन सामान्य को अनावश्यक कठिनाइयों से बचाते हुए चौड़ीकरण इत्यादि की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
महापौर ने निर्देशित किया है कि सीवर लाइन कार्य भी बिना किसी विलंब के पूर्ण कराया जा कर मार्ग को व्यवस्थित किया जाए।
नागरिक आश्वस्त रहें-
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि चौड़ीकरण सहित नगर विकास में उठाया जाने वाला प्रत्येक कदम जन हित पर आधारित होगा। जन सुविधाओं की उपलब्धता के व्यापक दृष्टिकोण के तहत हम योजनाबद्ध ढंग से अपने नगर को सजाने और संवारने के प्रयास करेंगे। हमें हमेशा इसी तरह नागरिकों का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित होगा जिस तरह आज गौतम मार्ग चौड़ीकरण में प्राप्त हो रहा है। हम अपने सभी कार्यों में आम नागरिकों के हितों का संरक्षण सुनिश्चित करेंगे।