नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर उज्जैन में होगा भव्य समारोह

उज्जैन। नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 को महाकाल की नगरी उज्जैन में पर्यावरण, समाज सेवा एवं पत्रकारिता सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेशनाथ महाराज के सानिध्य में होगा। समारोह में मध्य प्रदेश शासन के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सहित क्षेत्रीय सांसद गण, विधायकगण सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य जन अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। समारोह की अध्यक्षता नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन करेंगे।
मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मंदसौर ने बताया कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाता है। मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के सभी प्रदेशों में समारोह आयोजित किया जाता है और समारोह के माध्यम से पर्यावरण, समाज सेवा एवं पत्रकारिता सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभाव का सम्मान भी किया जाता है। इस वर्ष मध्य प्रदेश स्तर पर आयोजन 5 जून को महाकाल की नगरी उज्जैन में विक्रम कीर्ति मंदिर के सभागार में दोपहर 2 से संध्या 6 बजे तक आयोजित किया गया है। समारोह में मध्य प्रदेश के सभी जिलों, तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकार गण सम्मिलित होंगे। साथ ही उज्जैन नगर के गणमान्य जन इस समारोह में भाग लेंगे। 5 जून को आयोजित समारोह को लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष के माध्यम से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के समस्त मीडिया परिवारजनों से अनुरोध किया कि 5 जून को उज्जैन में आयोजित समारोह में अवश्य रूप से उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाएं।