उज्जैन: यातायात संबंधी समस्याओं के समाधान, आवागमन की सुगमता और नगर के सुव्यवस्थित विकास के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा कराए जा रहे गौतम मार्ग चौड़ीकरण का कार्य रविवार को युद्ध स्तर पर आरंभ हुआ।
गत एक सप्ताह से निगम द्वारा क्षेत्रीय रहवासियों को सचेत करते हुए माईक द्वारा चौड़ीकरण संबंधी सूचना का प्रचार प्रसार कराया जा रहा था। नागरिकों से अपील भी की जा रही थी कि वे स्वयं अपने अपने प्रभावित भवन भाग हटा लें, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और रहवासियों खुद अपने भवन तोड़ना शुरू कर दिया।
रविवार को निगम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य को गति प्रदान करते हुए अपने अधिकृत व्यक्तियों, अधिकारियों, संसाधनों के साथ स्थल पर तुड़ाई कार्य शुरू किया गया और शाम तक करीब 15 भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की गई। निगम की इस कार्यवाही के साथ ही रहवासियों द्वारा स्वप्रेरणा से अपने भवन तोड़े जाने की कार्यवाही भी जारी है।
महापौर की सतत् निगाह/निर्देश/अपील
महापौर श्री मुकेश टटवाल चौड़ीकरण कार्य पर सतत निगाह रखे हुए, उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों अर्थात एम आई सी प्रभारी सदस्यों और संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से स्थल पर तैनात करते हुए निर्देशित किया है कि चौड़ीकरण संबंधी कार्यवाही के दौरान नागरिकों के हितों के संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाए। भवनों के अपेक्षित भाग को पूर्ण सुरक्षा के साथ तोड़ा जाए। पानी तथा विद्युत इत्यादि की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए तथा प्रभावित भवन स्वामियों को नियमानुसार जो कुछ भी मुआवजा/एफ.ए.आर. इत्यादि सुविधाएं दी जाना हैं उसमें निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्यवाही बिना किसी विलंब के की जाए।
महापौर श्री टटवाल ने प्रभावितों से अपील की है कि हमारे द्वारा की गई व्यवस्थाओं के पश्चात भी यदि किसी को कोई समस्या हो तो उसे चिंता करने की आवश्यकता नहीं, मुझे प्रत्यक्ष रूप से भी अवगत कराया जा सकता है। मैं स्वयं यह सुनिश्चित करूंगा कि किसी भी प्रकार की समस्या बाकी ना रहे।
महापौर के निर्देश का पालन निर्माण प्रभारी द्वारा समन्वय
महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए चौड़ीकरण स्थल पर महापौर परिषद सदस्य लोक निर्माण विभाग प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी और पी.एच.ई. प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा रहवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से चर्चा के साथ ही नागरिकों और निगम के मध्य समन्वय स्थापित करने के प्रयास किए गए।
इधर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा एक आदेश जारी कर उपायुक्त श्री चंद्रशेखर निगम को चौड़ीकरण कार्य हेतु गठित तकनीकी दल का प्रभार सौंपते हुए निर्देशित किया गया है कि वे रहवासियों को वैधानिक, तकनीकी सहायता मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उचित क्षतिपूर्ति मुआवजा, एफ.ए.आर. इत्यादि की कार्यवाही बिना किसी विलंब के पूर्ण करने हेतु स्थल पर तैनात किया है।
इस क्रम में अपर आयुक्त श्री आर. एस. मंडलोई, उपायुक्त श्री चंद्रशेखर निगम कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन सहित निगम, पी.एच.ई., विद्युत मंडल, पुलिस प्रशासन इत्यादि का अमला स्थल पर तैनात रह कर सभी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। श्री चंद्र शेखर निगम ने चार्ज संभालते ही स्थल पर उपस्थित हो कर कार्य को गति प्रदान की
शाम पांच बजे के पश्चात मार्ग से मलबा हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। चौड़ीकरण संबंधी कार्य लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर जारी रहेगा।